ऊना। धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में रविवार को घूम रहे दो संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों युवकों को जेबकतरे होने के शक पर मंदिर परिसर में दबोचा। बाद में पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ करके छोड़ दिया।
थाना प्रभारी जगवीर ठाकुर ने बताया कि जब रविवार को मंदिर परिसर में काफी भीड़ थी तो ये दोनों युवक काफी देर तक मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आसपास घूम रहे थे। इस पर पुलिस को इन पर शक हुआ कि कहीं दोनों युवक श्रद्धालुओं की जेब काटने की फिराक में तो नहीं हैं। इस पर पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा और थाना ले आई। दोनों युवकों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि वे दोनों पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। दोनों युवकों के पास कुछ भी समान बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने वेरिफाई करने के बाद इन्हें छोड़ दिया।