रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नाम की सिफारिश की. कुश्ती में देश को पदक दिलाने की बात हो तो हरियाणा के पहलवानों का नाम सूची में सबसे ऊपर लिया जाता है. चाहे वो नाम फ्री स्टाइल कुश्ती में बजरंग पूनिया का हो या फिर ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट का. दोनों खिलाड़ियों ने हमेशा अपने देश का नाम रोशन किया है और बेहतरीन खेल दिखाया है. अभ दोनों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की गई है.
हाल ही में चीन शियान शहर में चल रही एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती में 65 भारवर्ग में बजंरग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं महिला वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती में 53 भारवर्ग में विनेश फौगाट ने कांस्य पदक जीता था. अब इसी को देखते हुए WFI ने दोनों को राजीव गांधी खेल पुरस्कार से नवाजे जाने की सिफारिश की है.