Home राष्ट्रीय मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर आज फैसला ले...

मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर आज फैसला ले सकता है EC, SC में भी सुनवाई…

33
0
SHARE

पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर कांग्रेस आचार संहिता उल्लंघन का लगातार आरोप लगा रही है. साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करने में हिचक रहा है. पार्टी ने सोमवार को इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की,  जिसपर आज सुनवाई होनी है.

वहीं चुनाव आयोग भी शीर्ष नेताओं के खिलाफ की गई शिकायत पर आज फैसला लेगा. आयोग ने आज फुल कमीशन की बैठक बुलाई है. सोमवार को चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी के कथित आचार संहिता उल्लंघनों पर मंगलवार को फैसला होगा. सचिवालय ने सभी पहलुओं पर विचार किया और आयोग के समक्ष विस्तारित जानकारी पेश की.”

दरअसल हाल में ही SC ने चुनाव आयोग को उस वक्त फटकार लगाई थी जब उसने लगातार हो रहे अचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं की थी. SC के फटकार के बाद चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मेनका गांधी और सतपाल सत्ती के खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन पीएम मोदी के सेना वाले बयान पर 20 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने को लेकर कांग्रेस EC पर निशाना साध रही है.

महाराष्ट्र में लातूर के औसा में नौ अप्रैल को एक रैली में मोदी ने युवा मतदाताओं से बालाकोट हवाई हमले के नायकों के नाम पर वोट डालने की अपील की थी. समझा जाता है कि महाराष्ट्र में स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग से कहा है कि प्रधानमंत्री की टिप्पणियां प्रथम दृष्टया उसके आदेशों का उल्लंघन है जिसमें उसने पार्टियों से अपने प्रचार में सशस्त्र सेनाओं का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा है.

वहीं पश्चिम बंगाल में ‘मोदी जी की वायु सेना’ कहते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सभा को संबोधित किया था. वहीं राहुल गांधी पीएम के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’  के नारे लगवाते रहे हैं जिसको लेकर बीजेपी ने शिकायत की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here