Home Bhopal Special टेकरी पर आठवीं की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, मृतका की...

टेकरी पर आठवीं की छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, मृतका की बुआ और दो युवक हिरासत में…

8
0
SHARE

राजधानी के कोहेफिजा इलाके में आठवीं क्लास में पढ़ने वाली 13 साल की छात्रा के साथ दिनदहाडे दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरा पत्थर से कुचल दिया था। छात्रा अपनी 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बुआ और उसके दोस्तों के साथ घूमने के लिए मनुआभान की टेकरी गई थी। पुलिस ने जस्टिन और अविनाश साहू नाम के युवकों और मृतका की चचेरी बुआ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय छात्रा लांबाखेड़ा में रहती है और हॉलीक्रॉस स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा है। उसी स्कूल में मृतका की चचेरी बुआ भी कक्षा 12वीं की छात्रा है। चचेरी बुआ करोंद में कोचिंग पढ़ने जाती है। कल चचेरी बुआ दोपहर साढ़े तीन बजे अपने साथ उसे भी लेकर घर से निकली थी। इसके बाद करोंद निवासी युवक जस्टिन और अविनाश साहू के साथ बाइक से मनुआभान की टेकरी पर पहुंचे।

शाम सात बजे मृतका की बुआ घर पहुंची और परिजनों को बताया कि बच्ची नहीं मिल रही। इसके बाद परिजनों ने कोहेफिजा थाने में सूचना दी और टेकरी पर छात्रा की तलाश करने लगे। आज सुबह छह बजे टेकरी में एक गुफा के अंदर छात्रा की बिना कपड़े के खून से लथपथ लाश मिली है। आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद पत्थरों से सिर कुचलकर उसकी हत्या की है।

मृतका के चाचा ने बताया कि मनुआभन टेकरी वाले मोड़ पर हैमिल्टन कोर्ट नाम की कॉलोनी के गेट में लगे सीसीटीवी कैमरे में शाम चार बजे जस्टिन, अविनाश साहू और दोनों लड़किया जाते हुए दिख रहे हैं। शाम 6:10 बजे दो बाइक में वापस आते दिखे हैं, लेकिन मृतका उनके साथ नहीं दिखी। परिजनों का आरोप है इसी अवधि में जस्टिन और अविनाश ने छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या की। इस मामले में मृतका की बुआ की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है।

मृतका के चाचा ने बताया कि रात हम लोग टेकरी पर छात्रा की तलाश कर रहे थे, तभी जस्टिन भी उसे तलाशने आ गया। जस्टिन तीन बार बयान बदला तो शक होने पर उसे रस्सी से बांधकर पुलिस को सौंप दिया। परिजन रात भर टेकरी में तलाश करते रहे, लेकिन पुलिस एक बार गई और वापस लौट आई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तलाशने में कोई मदद नहीं की। जस्टिन को हिरासत में लेने की सूचना के बाद देर रात उसके परिजन एक अधिवक्ता को लेकर थाने पहुंचे। परिजनों ने छात्रा के परिजनों को आरोप लगाने पर जान से मारने की भी धमकी दी है।

अविनाश साहू होलीक्रॉस स्कूल से 12वीं पास है, वह मृतका की बुआ का सीनियर और दोस्त है। जस्टिन भी अनिवाश का दोस्त है। दोनों की उम्र 20-21 साल है। आरोपियों ने दोनों छात्राओं को करोंद से स्कूटी और बाइक से लेकर घटना स्थल पहुंचे थे। पुलिस तीनों के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here