एक 90 साल के बूढ़े की एक करोड़ की लॉटरी लग गई.
कहीं वे खुशी से दिल का दौरा न पड़ जाए इसलिए घरवालों ने उन्हें खबर सुनाने से पहले डॉक्टर को बुलवा लिया.
.
डॉक्टर(घरवालों को सांत्वना देते हुए) : आप लोग चिंता ना करें.
उन्हें कुछ नहीं होगा, यह मेरी गारंटी है.
.
(डॉक्टर ने दादाजी को यह खबर सुनाई)
दादाजी : अच्छा…लेकिन मैं इस उम्र में इतने पैसों का क्या करूंगा पर अब तूने यह खबर सुनाई है तो जा, आधी रकम मैंने तुझे दी….
.
यह सुन डॉक्टर को खुशी से दिल का दौड़ा पड़ गया और वह मर गया.