Home Una Special राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई दवाई…

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई दवाई…

12
0
SHARE

ऊना। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाभर में एक से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धमांदरी में विद्यार्थियों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस बीच उपायुक्त ने स्वयं भी एल्बेंडाजोल की दवा खाई। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रत्येक छह माह के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके सेवन से जहां पेट में कीड़े आदि होने के कारण जो ऊर्जा खानपान से व्यक्ति को मिलनी चाहिए, वह उसे पूरी तरह से नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि कमजोरी व कुपोषण के कारण बच्चों में एकाग्रता की कमी होने से इसका प्रभाव उनकी शिक्षा पर भी पड़ता है।

डीसी ने विद्यार्थियों से नियमित तौर पर एल्बेंडाजोल की दवा लेने तथा इस बारे अपने आस पड़ोस में भी व्यापक जन जागरूकता लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल की दवा सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमण शर्मा ने बताया कि जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के पहले राउंड में लगभग एक लाख 67 हजार विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष में दो बार यह दवा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को खिलाई जाती है। जो बच्चे आज इस दवा से वंचित रह जाएंगे। उन्हें आठ मई को यह दवा खिलाई जाएगी। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. रमण शर्मा सहित अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह सिद्धू, स्कूल की उप प्रधानाचार्य सुमन, शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कांता ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण के अतिरिक्त स्कूल के अध्यापक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here