Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल के 772 मतदान केंद्रों की होगी वेब कास्टिंग…

हिमाचल के 772 मतदान केंद्रों की होगी वेब कास्टिंग…

7
0
SHARE

हिमाचल में 19 मई को मतदान के दिन कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए सूबे के 772 संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग होगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग ने कुल 7,723 पोलिंग स्टेशनों में से इन 10 फीसदी मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है।

 इन स्टेशनों के भीतर हर गतिविधि पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी। चुनाव आयोग का मानना है कि प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों चंबा, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के बॉर्डर एरिया में कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका रहती है।

मतदान के दिन कोई झगड़ा न हो या कोई नेता किसी मतदाता को अपनी पार्टी के लिए मतदान के लिए जबरन प्रेरित न करे, इस पर आयोग नजर रखेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय इसकी मॉनीटरिंग करेगा।इसके बाद निर्वाचन अधिकारी इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजेंगे। अगर शरारती तत्व हुड़दंग मचाते हैं तो आयोग की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह व्यवस्था की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here