Home राष्ट्रीय CBI कोर्ट ने डीजी वंजारा और एनके अमीन को आरोपमुक्त किया..

CBI कोर्ट ने डीजी वंजारा और एनके अमीन को आरोपमुक्त किया..

17
0
SHARE

गुजरात के इशरत जहां एनकाउंटर मामले में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने डीजी वंजारा और एनके अमीन को आरोपमुक्त कर दिया। गुजरात हाईकोर्ट ने पहले ही दोनों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 26 मार्च को वंजारा और अमीन ने अपने ऊपर लगे आरोप हटाने की मांग की थी।

जज जेके पंड्या ने कहा कि चूंकि गुजरात सरकार ने दोनों पर मुकदमे की स्वीकृति नहीं दी, इसलिए कोर्ट मामले को खत्म कर रहा है। दरअसल, सीआरपीसी की धारा 197 के तहत किसी सरकारी कर्मचारी पर मुकदमे के लिए सरकार की स्वीकृति जरूरी है।

गुजरात पुलिस ने 15 जून 2004 को अहमदाबाद में 19 साल की इशरत जहां और तीन लोगों को एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस का दावा था कि यह लोग आतंकी थे और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने पहुंचे थे। हालांकि, बाद में आरोप लगा था कि पुलिस ने इशरत को फेक एनकाउंटर में मारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here