बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म दबंग 3 की शूटिंग और भारत की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं और इस वक्त फिल्म दबंग-3 के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग भी जारी हैं. बता दें कि इसमे सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य किरदार में नजर आएगी.
हाल ही में अब इस फिल्म से जुड़ी एक और ताजा खबर मिली है और इस खबर को सुनने के बाद आप हैरान भी हो जाएंगे. बता दें कि सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में अब बॉबी देओल भी नजर आ सकते हैं. इस तरह से रेस-3 के बाद फिर से ये दोनों कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि सलमान खान ने अपने दोस्त बॉबी देओल को अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ में कास्ट किया है. इस फिल्म की शूटिंग बीते दिनों महेश्वर में हुई थी, जबकि अब शूटिंग मुंबई में जारी है. आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि देओल परिवार और खान परिवार एक दूसरे के बेहद ही नजदीक है. वहीं सलमान खान बॉबी देओल के पापा धर्मेंद्र के भी काफी करीब है. कहा जा रहा है कि बॉबी देओल सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में उनके दोस्त के किरदार में नजर आने वाले हैं.