Home फिल्म जगत 24 मई को रिलीज होगी पीएम मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म…

24 मई को रिलीज होगी पीएम मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म…

7
0
SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित बायोपिक फिल्म अब लोकसभा चुनाव रिजल्ट आने के एक दिन बाद 24 मई को रिलीज होगी. इसकी घोषणा फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को की. फिल्म में पीएम मोदी का किरदार एक्टर विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं. फिल्म पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी. ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ नामक इस फिल्म को पहले 11 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, लेकिन चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुये इस पर बैन लगा दिया था.

फिल्म की रिलीज रोकने पर चुनाव आयोग ने कहा था कि चुनाव के दौरान ऐसी कोई भी फिल्म जो किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति को लाभ पहुंचाती है उसे प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए. फिल्म रिलीज होने के एक दिन पहले चुनाव आयोग का आदेश आया था. निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी चलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here