Home राष्ट्रीय गठबंधन के बहाने सपा-कांग्रेस ने उठाया मायावती का फायदा: PM मोदी…

गठबंधन के बहाने सपा-कांग्रेस ने उठाया मायावती का फायदा: PM मोदी…

22
0
SHARE

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर बसपा सुप्रीमो मायावती का फायदा उठाने का आरोप लगाया है. पीएम मोदी ने कहा है कि गठबंधन के बहाने सपा-कांग्रेस ने मायावती का फायदा उठाया है. दोनों ही पार्टियों ने बसपा के साथ बड़ा खेल खेला है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘’4 चरणों के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश के लोगों ने तय कर दिया है कि नतीजे क्या आने वाले हैं. अब पांचवे चरण से पहले अगर ये महामिलावटी लोग आपका ये उत्साह देख लेंगे तो शायद मैदान ही छोड़ देंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘’यूपी के लोगों ने जिस तरह ठान लिया है कि विकास के आगे उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है. इन महामिलावटी लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है कि अब बचा हुआ चुनाव बचाने के लिए कौन सा खेल खेला जाए.’’

मोदी ने कहा, ‘’कल तक कांग्रेस के नामदार कहते थे कि वो मोदी के प्रभाव से डरते हैं. अब वो कहने लगे हैं कि मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत और मोदी की देशभक्ति पर दाग न लग जाए.’’ उन्होंने कहा, ‘’नामदार कान खोलकर सुन लो, ये मोदी सोने की चम्मच लेकर और राज परिवार में पैदा नहीं हुआ है. ये मोदी भारत मां की धूल फांककर बड़ा हुआ है.’’पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’ये मोदी 5 दशक तक बिना रुके बिना थके, सिर्फ भारत माता के लिए जिया है और भारत माता के लिए तपस्या की है.’’ उन्होंने कहा, ‘’न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here