श्रीदेवी को खोने का दुख बोनी कपूर को बेतहाशा हैं। हाल ही में फिल्म एनालिस्ट कोमल नाहटा के चैट शो और एक कहानी पर जब बोनी पहुंचे तो श्रीदेवी को याद कर उनकी आंखें भर आईं। शो पर उन्होंने श्रीदेवी को लेकर बात की और उनके जिक्र भर से ही वो काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा- ‘मैं आज भी उनके जाने के गम को भुलाने कोशिश कर रहा हूं। लेकिन ये नामुमकिन है।’
नाहटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एपिसोड का एक टीजर शेयर किया। ये एपिसोड 5 मई को टेलिकास्ट होगा। नाहटा बोनी से सवाल करते हैं कि ऐसा कोई पल है जब आपने श्रीदेवी को याद ना किया हो। जवाब देने में बोनी को थोड़ी दिक्कत होती है और अपने आंसुओं को छुपाते हुए वो कहते हैं- ‘ये नामुमकिन है।’
इसके बाद नाहटा उनसे पूछते हैं कि आज तक आपने पैसों को लेकर कोई गलत फैसला लिया है? इस पर बोनी कहते हैं- ‘मैंने आज तक पैसा गलत जगह नहीं लगाया। ना जुआ खेला ना किसी रेस में पैसा हारा और मुझे मेरी गलती के बारे में पता। इस स्थिति में अगर आपका परिवार सपोर्ट में नहीं है तो पत्नी से मदद लें। पत्नी का सपोर्ट आपको कहीं और नहीं मिल सकता।’ उनके इस सवाल पर भी श्रीदेवी का जिक्र करना बताता है कि आज भी वो श्रीदेवी की कमी शिद्दत से महसूस करते हैं।एक अवॉर्ड शो में भी बोनी ने अपना दर्द बयां किया था। श्रीदेवी को याद करते हुए उन्होंने कहा था- ‘आज वो नहीं हैं लेकिन जो शुभकामनाएं और सद्भावना वो पीछे छोड़ गईं हैं उनके साथ ही हम जी रहे हैं। वह मेरे साथ है, मेरी यादों में है, मेरे बच्चों के साथ है। मुझे अपने जीवन के हर पल का नुकसान महसूस होता है। यह एक ऐसी चीज है जिसके साथ हमें रहना है।’