Home मध्य प्रदेश दूसरे चरण के 7 संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 54.22...

दूसरे चरण के 7 संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 54.22 प्रतिशत मतदान…

11
0
SHARE

लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में दूसरे चरण के संसदीय क्षेत्र टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल एवं दमोह में 6 मई को सुबह 7 बजे से 15 हजार 240 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान प्रारम्‍भ हुआ। दोपहर 3 बजे तक 54.22 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान में 56.80 प्रतिशत पुरूष एवं 51.35 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सभी सात संसदीय क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

इस चरण में कुल एक करोड़ 19 लाख मतदाता हैं।  मतदान प्रारम्‍भ होने के पूर्व सभी मतदान केन्‍द्रों में मॉकपोल किया गया। मॉकपोल के दौरान 260 मतदान केन्‍द्रों में ई.वी.एम. खराब होने के कारण 111 बैलेट यूनिट, 91 कन्‍ट्रोल यूनिट एवं 276 व्‍ही.व्‍ही.पेट. बदली गईं। वास्‍तविक मतदान के दौरान 139 मतदान केन्‍द्रों में ई.वी.एम. खराब होने से 55 बैलेट यूनिट, 36 कंट्रोल यूनिट एवं 130 व्‍ही.व्ही.पेट. बदली गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here