भाेपाल. दाे-तीन दिन की राहत के बाद प्रदेश फिर तप गया। चक्रवाती तूफान और राजस्थान में बने ऊपरी हवा के चक्रवात से नरम पड़े माैसम के तेवर फिर गर्म हाे गए। भोपाल समेत 25 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। प्रदेश में सबसे गर्म खजुराहो रहा।
वहां पारा 44.2 डिग्री और नाैगांव में 43.5 डिग्री पर पहुंच गया। राजधानी में दिन के तापमान में 2.6 डिग्री का इजाफा हुआ। यहां पारा 41.3 डिग्री पर जा पहुंचा। सबसे ज्यादा सागर संभाग तपा। माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में तापमान बढ़ने और लू चलने के आसार हैं।