लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा के फतेहाबाद में चुनावी सभा को संबोधित किया. रैली में पीएम ने कहा कि देश में पांच चरण हो चुके हैं और स्थिति साफ है कि 23 मई को फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है. भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने अपना दृष्टि पत्र जारी कर दिया है.साध्वी प्रज्ञा ने अपने दृष्टि पत्र में कई मुद्दों पर बात की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह अभी पूरा तैयार नहीं कर पाई हैं, क्योंकि आज शुभ मुहूर्त था इस वजह से उन्होंने इसे जारी किया है. साध्वी ने बताया कि अभ इस पत्र में बच्चों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को शामिल नहीं किया गया है. साध्वी ने कहा कि वह आज से मोटरसाइकिल पर प्रचार करेंगी, अभी तक वह गाड़ी पर खड़े होकर रोड शो करती थीं लेकिन उन्हें चोट लगी हुई है इस वजह से वह बाइक पर बैठकर प्रचार करेंगी
उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने आजतक से बात करते हुए कहा कि इस बार चुनावी नतीजों में कुछ देरी हो सकती है. नतीजे इस बार 4-5 घंटे देरी से आ सकते हैं. बता दें कि वीवीपैट-ईवीएम की वजह से इस बार चुनाव नतीजों में देरी आ सकती है.चुनाव आयोग ने त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट के 168 बूथ पर चुनाव को रद्द कर दिया है और 12 मई को दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है. चुनाव आयोग ने इस सीट पर खराब कानून व्यवस्था का हवाला देकर यहां हुए मतदान को अवैध करार दिया. इस सीट पर 11 अप्रैल को वोट डाले गए थे, अब 12 मई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा
भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. बीजेपी बंगाल में उनके नेताओं पर हो रहे हमले की शिकायत करेगी और कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी. दिल्ली के अलावा इस बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी चुनाव है. भोपाल में दिग्विजय सिंह और साध्वी प्रज्ञा के बीच सीधी लड़ाई है. साध्वी को टक्कर देने के लिए दिग्विजय के लिए कई साधुओं ने यज्ञ किया है. आज योगी आदित्यनाथ भी मध्य प्रदेश में रैली करेंगे, सपा-बसपा गठबंधन की भी आज साझा रैली है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज दिल्ली में कई रोड शो करेंगी. प्रियंका का नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली में रोड शो है. दिल्ली में कांग्रेस ने शीला दीक्षित, अजय माकन और अरविंदर सिंह लवली जैसे बड़े चेहरों को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी आज रोड शो करेंगे. पिछले रोड शो में उनपर हमला हुआ था, इस लिहाज से आज केजरीवाल के रोड शो में सुरक्षा कड़ी की जाएगी. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू आज तिलकनगर में चुनावी सभाएं करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली और हरियाणा में चुनावी सभाएं करेंगे. पीएम आज दिन में हरियाणा के फतेहाबाद और अंबाला में चुनावी सभा करेंगे तो वहीं शाम को वह राजधानी दिल्ली में रहेंगे. दिल्ली में 12 मई को मतदान है और दंगल त्रिकोणीय है. पीएम मोदी की ये दिल्ली में इकलौती सभा होगी, उनकी रैली रामलीला मैदान में आयोजित की जा रही है.
लोकसभा चुनाव की जंग अब अपने आखिरी दौर में है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में दिग्गज जुटेंगे और वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में रैली करेंगे तो वहीं प्रियंका गांधी रोड शो करेंगी. दिल्ली के अलावा आज हरियाणा में भी पीएम मोदी की भी चुनावी सभा है. 12 मई को दिल्ली और हरियाणा में मतदान होना है, छठे चरण में 7 राज्यों की कुल 59 सीटों पर वोटिंग होनी है.