Home स्पोर्ट्स : एसएसबी ने राइजिंग स्टूडेंट को दी 1-0 के करीबी अंतर से...

: एसएसबी ने राइजिंग स्टूडेंट को दी 1-0 के करीबी अंतर से मात…

11
0
SHARE

एसएसबी वुमेन फुटबाल क्लब ने मंगलवार को यहां गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन वुमेंस लीग के तीसरे संस्करण के अपने पहले मैच में राइजिंग स्टूडेंट क्लब को 1-0 के करीबी अंतर से मात दी। इस बेहद रोमांचक मुकाबले का एकमात्र गोल संगीता बासफोरे ने 35 गज की दूरी से किया।

 सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैच की शुरुआत दमदार रही दौर दोनों टीनों एक-दूसरे को सेट होने का मौका नहीं दिया। एसएसबी ने अपनी स्टार खिलाड़ी संगीता को अपने अटैक का केंद्र बिंदू रखा। इस प्रयास का लाभ एसएसबी को पहला हाफ समाप्त होने से कुछ मिनट पहले मिला। संगीता को 18 गज के बॉक्स के बाहर गेंद मिली और उन्होंने दमदार गोल दोगकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 

इसी के साथ मैच का दूसरा हाफ भी बेहद रोमांचक रहा। एक गोल से पिछड़ रही राइजिंग ने अधिक समय जाया नहीं किया और अटैक करना जारी रखा। उन्हें एक-दो मौके मिले, लेकिन वे अपनी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए। बता दें पिछले कई दिनों से चल रही इस लीग में सभी खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here