हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मई के बाद कांग्रेस की महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा रोड शो करेंगी। यह रोड शो भाजपा के सांसद प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के गृह क्षेत्र में किया जाएगा।
रोड शो के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता भीड़ जुटाने में जुट गए हैं। यह बात अमर उजाला से बातचीत में युकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव ने कही। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रोड शो के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।
इस प्रस्ताव पर हाईकमान ने मोहर लगा दी है। हालांकि, अभी रोड शो की तिथि तय नहीं की गई है, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि 12 और 15 मई के बीच कभी भी रोड शो तय हो जाएगा।