केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी 300 से ज्यादा सीट जीतकर सत्ता में आएगी. एबीपी न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”हमारी पार्टी 300 से ज्यादा सीट जीतकर दोबारा सरकार बनाएगी.” जावडेकर ने कहा है कि देश की जनता चुनाव में विचार कर के वोट देती है.
जावडेकर ने कहा कि इस बार का मुद्दा है देश को सुरक्षित कौन रखेगा, देश को तरक्की की तरफ कौन ले जाएगा और देश का नेतृत्व कौन अच्छे से करेगा. इन मुद्दों पर लोगों के दिमाग में एक ही नाम है मोदी.
प्रकाश जावडेकर ने कहा, ”आज देश में 10 में से 7 लोग मोदी का नाम लेते हैं. पूरे देश में मोदी की लहर है. विपक्ष के पास पीएम उम्मीदवार तक नहीं है. देश सुरक्षा, तरक्की और नेतृत्व के मुद्दे पर वोट करेगी”भोपाल सीट से प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव लड़ने को लेकर जावडेकर ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया. प्रज्ञा ठाकुर को लेकर जावडेकर ने कहा कि उन्हें फंसाने में दिग्विजय सिंह की भूमिका थी. बता दें कि भोपाल सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.