Home क्लिक डिफरेंट ड्राइवर ने अपनी बस को बनाया मिनी गार्डन..

ड्राइवर ने अपनी बस को बनाया मिनी गार्डन..

42
0
SHARE

लोग गर्मी से बचने के लिए न जाने क्या क्या करते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पेड़ पौधे को बचाना चाहते हैं और उनके लिए कुछ ऐसे ऐसे तरीके निकलते हैं जिनके  बारे में आप सोच भी नहीं सकते. गर्मी में इससे अच्छा काम और क्या होगा. आज हम ऐसे ही एक शक्श के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक अनोखा ही काम किया है.

दरसल, 5 मई को की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें देखा जा सकता है कि जिस बस को वो चलाते हैं, उसे एक ‘छोटा-बगीचा’ बना दिया है. बस के डैश बोर्ड पर गमलों में छोटे-छोटे पौधे लगे हुए हैं, सीट के पीछे भी कुछ पौधे रखे हुए हैं.  बताते हैं कि ऐसा वो पिछले 3-4 साल से कर रहे हैं, ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक कर सकें

इतना ही नहीं, Narayanappa की तारीफ़ में ढेर सारे ट्वीट किए. तो कुछ लोगों ने तारीफ़ के साथ-साथ चिंता भी जताई कि कहीं उन पौधों की वजह से डिस्ट्रैक्शन न उत्पन्न होती हो. इसके अलावा अभी कुछ दिनों पहले कोलकाता का एक ऑटो ड्राइवर भी इसी वजह से चर्चा में था, बिजय पाल नाम के ड्राइवर ने अपने ऑटो के छत पर पौधे लगा रखे थे और ऑटो पर लिखा था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here