मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम किसी दर्जे के मोहताज नहीं है। उन्होंने कहा कि न तो हम कभी किसी से नेता विपक्ष के दर्जे के लिए मिले और न हमारी कोई ऐसी मंशा रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने नेता बनाया है और पूरी विधायकों की टीम एकजुटता के साथ सरकार को हर मामले में जनता के बीच घसीट रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपनी जानकारी दुरुस्त करें और मुख्यमंत्री से मिल कर इसकी जानकारी भी ले लें। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष के रूप में न तो भाजपा की सरकार ने हमें कोठी दी, न स्टाफ दिया है, न ही कैबिनेट का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि हम सरकार की ईंट से ईंट बजाना बिना दर्जे के भी जानते हैं। भाजपा व सरकार ऐसी उम्मीद बिलकुल न करे कि नेता विपक्ष में मुंह पर पट्टी लगाकर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी व वीरभद्र सिंह का विधायक दल पर पूरा आशीर्वाद है।