प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर ऐतिहासिक पड्डल मैदान की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मैदान में रैली स्थल सील कर दिया गया है। एसपीजी ने मोर्चा संभालते हुए पड्डल मैदान में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं, एयरफोर्स के हेलीकाप्टर ने कांगणीधार में ट्रायल लैंडिंग भी की। सीएम के गृहक्षेत्र मंडी में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमाचल में यह पहली रैली है।
सीएम जयराम ठाकुर व्यवस्थाओं की खुद कमान संभाले हुए हैं। गुरुवार को वह स्वयं पड्डल मैदान में तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं, रैली स्थल पर कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था का प्लान भी भाजपा ने तैयार कर लिया है। हिमाचल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मंच पर रहेगा।
जिसमें सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश चुनाव प्रभारी तीर्थ सिंह रावत, प्रदेशाध्यक्ष सत्तपाल सत्ती समेत प्रदेश नेतृत्व पीएम के साथ मंच पर विराजमान होगा। जबकि मंडी संसदीय क्षेत्र के 13 भाजपा और एक निर्दलीय एमएलए मंच वीआईपी ब्लाक में रहेंगे।