Home क्लिक डिफरेंट ऑक्टोपस खाने चली थी महिला, लेकिन….

ऑक्टोपस खाने चली थी महिला, लेकिन….

48
0
SHARE

ये कहते हैं ना, जैसा करोगे वैसा ही भरोगे. बहुत बार ये कहावत सच भी हो जाती है. हम जिसके साथ जैसा करते हैं, एक दिन वही चीज़ हमारे साथ भी होती है. हांलाकि, आम इंसान के केस में ये चीज़ थोड़े समय बाद होती है, लेकिन एक चीनी महिला को उसके कर्मो का फल तुरंत मिल गया. तो आपको भी समझ में आ जायेगा कि कर्मा किसे कहते हैं और क्या करता है. चलिए बता देते हैं चीन का वायरल हो रहा एक वीडियो.

दरसल, चीन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रही ये महिला एक ब्लॉगर है, जो चीन की फ़ोटो शेयरिंग ऐप पर लाइवस्‍ट्रीम कर रही थी. बता दें, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान महिला ज़िंदा ऑक्टोपस खा कर दिखा रही थी, पर उसकी करनी उसी पर भारी पड़ गई और ऑक्टोपस उसे ही खाने लगा. जानकर हैरानी होगी लेकीन ऐसा ही हुआ है. सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो में ऑक्टोपस को महिला का चेहरा नोचते हुए देख सकते हैं, जिसके बाद महिला को ख़ुद को ऑक्टोपस से बचाने के लिये काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here