Home हिमाचल प्रदेश मंडयाली बोलकर दिल छू गए मोदी…

मंडयाली बोलकर दिल छू गए मोदी…

20
0
SHARE

देरी से पड्डल मैदान पर पहुंचने का खेद जताते हुए जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडयाली बोली में .. हाउ तुसा सभी रा आशीर्वाद मांगदा आईरा कहते हुए बिजली महादेव का जिक्र कर इंतजार की माफी मांगी तो थके-हारे पंडाल में बैठे सैकड़ों लोगों में मानो नई ऊर्जा का संचार हो गया। भाजपा की संकल्प रैली में मोदी ने अपने 48 मिनट के संबोधन में हिमाचल के वोटरों के हर भावनात्मक पहलू को छूने का प्रयास किया।

अपने भाषण को हिमाचल पर ही उन्होंने फोकस रखा। साथ ही हिमाचल से प्यार का सहानुभूति कार्ड समेत सैनिक, सिख और टूरिज्म कार्ड बखूबी चला गए। हिमाचल के हर इंसान पर हक जताते और खुद पर प्रदेश का बेटा बताते हुए उन्होंने यहां बिताए वो लम्हे याद किए, जब वह यहां प्रभारी रहे। उन्होंने कहा कि जब वह दिल्ली से चलने वाले थे तो बताया गया मंडी में मौसम खराब हो सकता हैसोचा बिजली महादेव चाहेंगे तो मोदी जरूर पहुंचेंगे और मैं पहुंचा। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए हिमाचल में सैनिक परिवारों से जुड़े 16 लाख वोटरों पर बखूबी फोकस किया। 1984 कें दंगों को याद करते हुए उन्होंने मंडी समेत हिमाचल के सिख समुदाय से जुड़े वोटरों को आकर्षित किया।

पीएम ने बिजली महादेव की पैदल यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे याद है एक बार बिजली महादेव के दर्शन को गया था। बिना तैयारी से निकला था और भारी बारिश में फंस गया। वहां एक सज्जन ने तिरपाल लगाकर चाय की दुकान लगाई थी।
चार घंटे उसी तिरपाल में बिताए और चाय की चुस्कियां ली। किसी ने कहा है कि वह सज्जन आज भी मुझे याद करता है। उस चाय वाले सज्जन को आज यह बताना चाहता हूं यह चायवाला भी उसे याद करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here