Home फैशन लड़कियों में खूब चल रही हैं ये ट्रेंडी शर्ट्स..

लड़कियों में खूब चल रही हैं ये ट्रेंडी शर्ट्स..

37
0
SHARE

आजकल लड़कियाँ फैशन की और ज्यादा ध्यान देती है. इस बात का वो पूरा ध्यान देती हैं कि कहीं कोई गलती ना हो. इसके लिए वो कई तरीके अपनाती है. लगभग सभी लड़कियां अपने आप को स्टाइलिश शो करने के लिए हर ट्रैंडी आऊटफिट्स पहनती हैं. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ट्रेंडी शर्ट्स लेकर आए है जो आपके लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं. शर्ट का चलन आजकल ज्यादा हो रहा है. तो हम आपको बता देते हैं किस तरह की शर्ट आपके लिए ट्रेंडी हो सकती हैं.

ट्राई करें ये ट्रेंडी शर्ट्स

अगर आप हाई-वेस्ट पेंसिल स्कर्ट कैरी कर रही हैं तो इसके साथ ओवर लैपिंग डिटेलिंग वाली शर्ट पहने, ये देखने में बहुत  सबटल और क्लासी लगती है. लंच डेट या डे-पार्टी के लिए जाना हो तो इस ओकेजन पर ट्यूब शर्ट कैरी करें. इस शर्ट्स में आगे की तरफ स्लीव्ज़ जैसी कंटेड डिटेलिंग दी गई होती है और इसके कॉलर में एम्ब्रॉएडरी होती  है.

क्रॉप शर्ट्स में स्टाइलिश स्लीव्ज़ के साथ टाई-अप बेल्ट दिया गया होता है और इसकी बैक में कटआउट डिटेलिंग होती है, जिसके कारण इसे पहनने से आपको हॉट लुक मिल सकता है.गिंघम प्रिंट कभी भी आउट ऑफ़ फैशन  नहीं होता है. अगर आप कोल्ड-शोल्डर गिंघम शर्ट कैरी करती हैं तो इससे आपको  क्यूट लुक मिल सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here