Home राष्ट्रीय सिद्धू के बयान पर BJP का पलटवार, कहा ‘मोदी काले हैं तो...

सिद्धू के बयान पर BJP का पलटवार, कहा ‘मोदी काले हैं तो क्या हुआ, हिंदुस्तान के रखवाले हैं…

39
0
SHARE

बीजेपी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के ‘काले अंग्रेज’ वाले बयान पर जबरदस्त पलटवार किया है. बीजेपी ने सिद्धू के बयान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि सिद्धू ने सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान को ‘काला अंग्रेज’ कहा है. बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए संबित पात्रा ने कहा, ‘’मोदी काले हैं तो क्या हुआ. हिंदुस्तान के रखवाले हैं.’’ इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी के रंग को लेकर भी तंज कसा.

इस दौरान संबित पात्रा ने कहा, ‘’गोरे रंग पर ना इतना गूमान कर. ये इटेलियन रंग 23 मई को उतर जाएगा.’’ उन्होंने आगे कहा, ”सिद्धू ने कहा है कि मोदी जी उस नयी-नवेली दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं. इस एक ही वाक्य में सिद्धू जी ने कांग्रेस कि मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here