Home स्पोर्ट्स IPL: पहले ही ओवर में दिल्ली को भारी पड़ी ये गलती…

IPL: पहले ही ओवर में दिल्ली को भारी पड़ी ये गलती…

39
0
SHARE

मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन कर दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दी. शान के साथ आठवीं बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने वाली चेन्नई की टीम का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से होगा.

दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 9 विकेट पर 147 रन ही बना पाई. चेन्नई ने 19 ओवरों में चार विकेट पर 151 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया. उसकी तरफ से फाफ डुप्लेसिस (39 गेंदों पर 50) और शेन वॉटसन (32 गेंदों पर 50) ने अर्धशतक जमाए. पहले विकेट के लिए इन दोनों ने 81 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.

दिल्ली की टीम के पास पहली बार फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन उसकी टीम ने बल्लेबाजी और फील्डिंग में लचर प्रदर्शन किया. साथ ही कीमो पॉल का तीन ओवरों में 49 रन लुटाना उसे महंगा पड़ा. दिल्ली की टीम ने पहले ही ओवर में लचर क्षेत्ररक्षण के कारण रन आउट का एक बेहतरीन मौका गंवाया. दरअसल, ओवर की तीसरी गेंद पर ऐसी गफलत पैदा हुई कि जिसे देख हर कोई हैरान गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here