शिमला की मशहूर ग्रैंड होटल की इमारत में भीषण आग लग गई। रात करीब सवा एक बजे यह आग लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। आग से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि ऐतिहासिक ग्रैंड होटल भवन केंद्र सरकार का अतिथि गृह है।
जानकारी मिली है कि यह इमारत पहले भी एक बार जल चुकी है। गौरतलब है कि ये जगह शिमला के बिल्कुल बीच में बसा है। शिमला के मशहूर रिज मैदान और मॉल रोड से इसकी दूरी मात्र कुछ मिनटों की है। साथ ही फायर स्टेशन भी मात्र कुछ मिनट की दूरी पर ही है।