Home राष्ट्रीय मैं जय श्री राम बोलता हूं हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कीजिए:...

मैं जय श्री राम बोलता हूं हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कीजिए: शाह की ममता बनर्जी को चेतावनी….

44
0
SHARE

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोमवार को चुनौती दी कि वह ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के लिए उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं. शाह ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो पश्चिम बंगाल में उन्हें रैलियां करने से रोक सकती हैं, लेकिन वह राज्य में भाजपा का विजय यात्रा नहीं रोक पाएंगी.

भाजपा अध्यक्ष ने जॉयनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले कैनिंग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यदि कोई ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करता है तो ममता दी नाराज हो जाती है. मैं आज यहां जय श्री राम का उद्घोष कर रहा हूं. यदि आप (ममता) में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कीजिए. मैं कल कोलकाता में होऊंगा.’

शाह ने बरूईपुर में उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं देने को लेकर तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ममता बनर्जी की सरकार स्पष्ट रूप से घबराई हुई है. वह मुझे रैलियां करने से रोकना चाहती हैं. तृणमूल मुझे रैलियां संबोधित करने से रोक सकती है लेकिन वह पश्चिम बंगाल में भाजपा की विजय यात्रा नहीं रोक सकती.’     राज्य सरकार ने शाह का हेलीकॉप्टर उतरने और बरूईपुर में जनसभा को संबोधित करने की उन्हें अनुमति नहीं दी थी जिसके बाद शाह की जाधवपुर लोकसभा सीट में निर्धारित रैली रद्द कर दी गई.

बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बंगाल के जाधवपुर में रैली की मंजूरी नहीं मिलने के बाद भाजपा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. स्थानीय प्रशासन ने अमित शाह के चॉपर को लैंड करने और रैली करने की इजाजत नहीं दी है. इस पर भाजपा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और बंगाल में तानाशाही चल रही है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है. आज हमारे अध्यक्ष की रैली जाधवपुर में थी. कई दिन पहले हमने अर्जी लगाई और कल रात 8 बजे इजाजत के लिए मना कर दिया और कोई कारण नहीं बताया गया. ये लोकतंत्र की हत्या है. चुनाव आयोग को खुद संज्ञान लेना चाहिए. अगर चुनाव में बड़े नेता रैली नहीं करेंगे तो चुनाव का क्या मतलब है. किसी को बंगाल में आने नही देंगे. ये चुनाव आयोग के अधिकारों का उल्लंघन है. लोकतंत्र में उनका विश्वास नहीं रहा क्योंकि उनको पता लग गया है ममता जा रही हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here