सूर्य देव 15 मई को वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. यहां पर सूर्य बृहस्पति की दृष्टि में होंगे. सूर्य और बृहस्पति का उत्तम सम्बन्ध बना रहेगा. इसके कारण आम जीवन में स्थितियों में सुधार होगा. विवाह और करियर जैसे मामले इससे सीधे प्रभावित होंगे. इस राशि परिवर्तन का प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा.
इस राशि परिवर्तन का सामान्य प्रभाव क्या होगा?
– आगजनी की घटनाएं और वायुयान दुर्घटनाएं घटेंगी.
– लोगों के करियर में परिवर्तन होने लगेगा.
– आतंकवाद के मामलों में वृद्धि हो सकती है.
– गर्मी बढ़ेगी और देश की राजनीति भी गर्म होगी.
– उच्च पद पर बैठे लोगों को लाभ होगा.
– वाहन चलाने और आग के कार्यों में विशेष सावधानी रखनी होगी.
अलग-अलग राशियों पर इस परिवर्तन का क्या असर होगा?
– मेष राशि वालों के करियर और जीवन में बड़ा परिवर्तन होगा.
– वृषभ राशि वालों को संपत्ति और सम्मान का लाभ मिलेगा.
– मिथुन वालों को स्वास्थ्य और यात्राओं में सावधानी रखनी चाहिए.
– कर्क राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे.
– सिंह राशि वालों का करियर उत्तम होता जाएगा.
– कन्या वालों के जीवन में परिवर्तन हो सकता है.
– तुला राशि वालों को दुर्घटना और समस्या से बचना होगा.
– वृश्चिक राशि वालों को वैवाहिक जीवन और कारोबार पर ध्यान देना होगा.
– धनु राशि वालों को संतान और करियर का ध्यान रखना होगा.
– मकर राशि वालों को स्वास्थ्य और दुर्घटनाओं का ध्यान रखना चाहिए.
– कुंभ राशि वालों को संपत्ति और धन का लाभ हो सकता है.
– मीन राशि वालों के करियर तथा जीवन में परिवर्तन हो सकता है.
सूर्य के राशि परिवर्तन की समस्याओं से कैसे बचें?
– मिथुन, तुला, धनु और मकर राशि के लोगों को इस समय सावधानी रखनी चाहिए.
– इस समय नित्य प्रातः सूर्य को सादा जल अर्पित करें.
– प्रातःकाल हनुमान चालीसा जरूर पढ़ें.
– लाल रंग और काले के वस्त्रों का प्रयोग कम करें.
– सफ़ेद रंग का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें.
– शनिवार और मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं.