Home Bhopal Special नाैतपा से पहले ही 44 या 45 डिग्री तक जा सकता है...

नाैतपा से पहले ही 44 या 45 डिग्री तक जा सकता है पारा…

41
0
SHARE

भोपाल. शहर में अभी भले ही माैसम के तेवर ज्यादा तीखे नहीं हाें, लेकिन अाने वाले दिनाें में शहर खूब तप सकता है। माैसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब कुछ दिनाें तक तापमान बढ़ने का ही ट्रेंड रहेगा। नाै तपा से पहले ही पारा 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है।

शहर में मंगलवार काे दाे दिन बाद मौैसम के तेवर फिर बदल गए। दिन का तापमान 40.5 डिग्री पर पहुंच गया। साेमवार के मुकाबले इसमें 0.7 डिग्री का इजाफा हुअा। सुबह से ही धूप चटकने लगी थी। दाे दिन में हुई मामूली बारिश के कारण बनी नमी की वजह से उमस बढ़ी है। इसके चलते मंगलवार को लोग गर्मी और उमस से बेहाल रहे। दाेपहर दाे बजे से शाम चार बजे तक उमस सबसे ज्यादा थी।

मौैसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक ने बताया कि दाे दिन बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हाेने की संभावना है। साेलर रेडिएशन ज्यादा हाेने से धूप की तीव्रता भी अब ज्यादा रहेगी। गौरतलब है कि नाै तपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा। रात का तापमान 24.0 डिग्री दर्ज किया गया। 24 घंटे में इसमें 1.4 डिग्री का इजाफा हुआ। रात में भी नमी की वजह से उमस बढ़ गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here