Home Una Special कांग्रेस नेता गुलाम नबी बोले-सबसे बड़ी पार्टी न बनने पर गठबंधन में...

कांग्रेस नेता गुलाम नबी बोले-सबसे बड़ी पार्टी न बनने पर गठबंधन में सहमति से बनेगा PM….

20
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि कांग्रेस के सबसे बड़ी पार्टी नहीं बनने पर गठबंधन में सहमति से पीएम बनेगा.

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम और हिमाचल प्रदेश के नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 नहीं हटा सकता है. हालाँकि, उन्होंने सबसे बड़ी पार्टी बनने पर राहुल गाँधी को ही पीएम चुने जाने की वकालत की.इससे पहले, पटना में दिए गैर एनडीए दलों को सरकार बनाने के बयान पर भी आजाद ने सफाई दी है. उन्होंने शिमला में भी बीते कल इस बात पर सफाई दी थी. गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर के लिए प्रचार करने के लिए ऊना पहुंचे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here