Home हिमाचल प्रदेश झूठ बोलती है BJP हमने माफ किया शिवराज के भाई और भतीजे...

झूठ बोलती है BJP हमने माफ किया शिवराज के भाई और भतीजे का कर्ज: राहुल…

32
0
SHARE

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गांधी ने सोलन में जनसभा में कहा कि भाजपा झूठ बोलती है, लेकिन हमने वादा किया और निभाया। हमने शिवराज चौहान के भाई और भतीजे का कर्ज माफ किया।मोदी के कार्यकाल में सिर्फ 15 लोगों का पांच लाख 55 हजार करोड़ का कर्ज माफ हुआ, जबकि गरीब किसानों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। मैंने जेब तक काट दी, लेकिन पैसा उसमें नहीं सूटकेस में चला जाता है।

प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं वे कभी भी भ्रष्टाचार, किसानों और बेरोजगारों की बात नहीं करते। प्रेस कांफ्रेंस से डरते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्याय योजना से महिलाओं के खाते में साल का 72 हजार रुपये जमा करेगी, जिससे लोग खरीदारी करेंगे और छोटी दुकानें चलेंगी।

नोटबंदी से जिनके काम-धंधे बंद हुए हैं, उन्हें फिर गति मिलेगी। न्याय योजना से छोटे कारोबारियों को लाभ मिलेगा। मोदी ने कहा था टमाटर केचप फैक्टरी और फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री ने सिरमौर के गिरिपार इलाके को जनजातीय दर्जा दिलवाने की बात कही थी, लेकिन आज तक इस क्षेत्र को दर्जा नहीं मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here