Home समाचार CM केजरीवाल पर शीला दीक्षित ने साधा निशाना मैं नहीं जानती कि...

CM केजरीवाल पर शीला दीक्षित ने साधा निशाना मैं नहीं जानती कि वह क्या कहने की कोशिश कर रहे…

49
0
SHARE

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. शीला ने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि वह क्या कहने की कोशिश कर रहे हैं. सभी को वोट देने का अधिकार है, कोई भी महिला या पुरुष किसी भी पार्टी को वोट दे सकता है. दिल्ली के लोग उनकी (केजरीवाल) सरकार के मॉडल को ना ही समझते हैं और ना पसंद करते हैं.’ बता दें कि केजरीवाल ने कहा था, ‘आखिरी समय में मुस्लिम वोट कांग्रेस की तरफ चले गए.’ शीला ने इससे पहले भी केजरीवाल पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा था. उन्होंने अरविंद केजरीवाल  पर उनकी सेहत को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया था.

शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को घर पर भोजन के लिए आमंत्रित करते हुए उनकी सेहत देखने की सलाह दी थी. शीला दीक्षित ने ट्वीट कर कहा था- अरे भाई अरविंद केजरीवाल, मेरी सेहत को ले कर क्यूं गलत अफवाहें फैला रहे हो?अगर कोई काम नहीं हो तो आ जाओ भोजन पर. मेरी सेहत भी देख लेना, भोजन भी कर लेना और अफवाहें फैलाए बिना चुनाव लड़ना भी सीख लेना.’जब शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था तो फिर कुमार विश्वास कहां चूकने वाले थे. कुमार विश्वास ने शीला दीक्षित के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा- बे तो तीन महीने से चक्कर लगा रए थे आपके दरवज्जे पै, आप नैई दरवज्जा नई खोला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here