Home फिल्म जगत शिल्पा शेट्टी ने रखा रोज़ा रमजान पर कही ये बात..

शिल्पा शेट्टी ने रखा रोज़ा रमजान पर कही ये बात..

40
0
SHARE

रमजान उल मुबारक का मुक़द्दस महीना में भारत में सबसे ज़्यादा सद्भावना भाईचारा और एकता देखने को मिलती है, जिसके चलते बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और राजनीतिक लोग इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं. कई बॉलीवुड सितारे भी रोजा रखते हैं जिसकी जानकारी वो शेयर करते हैं. इसके अलावा वो रमजान की मुबारकबाद देते हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने रोजा रखा था जिसका एक वीडियो भी सामने आ रहे है.

बता दें, रमजान के शुरू होते ही बॉलीवुड जगत के कई बड़े चेहरों ने रमजान की मुबारकबाद दी थी. बिगबॉस विजेता दीपिका कक्कड़ तो पिछले साल की तरह इस रमजान में भी अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ रोज़ा रख रही हैं. लेकिन इनके अलावा वो भी रोजा रख रही हैं जो मुस्लिम नहीं हैं. बता दें, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी रमजान उल मुबारक की मुबारकबाद अपने फैन्स को वीडियो के माध्यम से दी, शिल्पा रमज़ान के दिनों में रोज़ा इफ्तार करने के लिए पहुँची थी

शिल्पा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर कर लिखा, ’25 साल बाद मोहम्मद अली रोड पर गई. रमजान के दौरान यहां पर लोग रोज़ा इफ्तार करने के लिये स्वादिष्ट व्यंजन और मिठाई का स्वाद लेने आते हैं. मैंने भी अपनी चिंता को पीछे छोड़ा और सिर्फ संडे को डायट तोड़ने के रूल को तोड़ते हुए बेहद स्वादिष्ट खाने और डिजर्ट का आनंद लिया.’ उन्होंने बताया, ‘मालपुआ, रबड़ी, फिरनी, मलाईखाजा. सब इस दौरान मेन्यू का हिस्सा रहे.’

ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा कि उन्होंने जमकर खाया और इसके लिए उन्हें डायट तोड़ने का दुख नहीं है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी डायट तोड़कर खाने का मजा लेने में कोई खराबी नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here