Home Una Special पिकअप पलटने से श्रद्धालु घायल….

पिकअप पलटने से श्रद्धालु घायल….

36
0
SHARE

ऊना मुख्य मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी महिंद्रा पिकअप के पलटने से डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बीबीएमबी अस्पताल भर्ती करवाया गया।  पिकअप में सवार होकर धुरी (पंजाब) से लगभग दो दर्जन श्रद्धालुओं का जत्था ऊना के बाबा बड़भाग सिंह डेरे में माथा टेकने गए थे। वहां के बाद वे माता नैना देवी के दरबार माथा टेकने के लिए निकले। नंगल के पीएनएफसी चौक के निकट तेज रफ्तार महिंद्र पिकअप से चालक का नियंत्रण खोने से हादसा घटित हुआ।

इस घटना में घायल श्रद्धालुओं को समाजसेवियों की मदद से बीबीएमबी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां सभी का उपचार चल रहा था। पिकअप के चालक शाहू जनेश ने बताया कि गोल चक्कर के निकट पहुंचते ही टेंपों अचानक पलट गया। बीबीएमबी अस्पताल में इमरजेंसी रूम में तैनात डॉक्टर सचिन सैनी ने बताया कि घायलों में एक बच्चे और एक युवक की हालात ज्यादा गंभीर है।

हादसे में घायलों के नाम हादसे में घायल निखिल, रजिंदर सिंह, कोमलदीप, गुरजीत कौर, जश्नदीप, चरणजीत कौर, हुसनप्रीत कौर, सतगुरु, धमेंद्र सिंह, हरमनदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह, सर्वजीत कौर और पिकअप चालक शाहू जनेश आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here