Home मध्य प्रदेश MP: आखिरी चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस नेता ने की BJP...

MP: आखिरी चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस नेता ने की BJP कार्यकर्ता की हत्या…

32
0
SHARE

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. हालांकि आम चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रविवार को लोकसभा चुनावों का मतदान खत्म होने से कुछ देर पहले कांग्रेस के एक नेता ने भाजपा के 60 वर्षीय कार्यकर्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रुचिवर्धन मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस नेता अरुण शर्मा पर आरोप है कि उसने पालिया गांव में नेमीचंद तंवर (60) को उसके घर के बाहर देशी कट्टे से नजदीक से गोली मारी. यह वारदात सातवें चरण के मतदान वाले दिन की है. इस दौरान शर्मा के दो बेटे भी उसके साथ थे. उन्होंने बताया कि तंवर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके.

मिश्रा ने बताया कि हत्याकांड की जांच की जा रही है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है. इस बीच भाजपा की ओर से जारी बयान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के हवाले से कहा गया कि राजनीतिक रंजिश का शिकार बना तंवर भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था. सिंह ने दावा किया कि मामले का मुख्य आरोपी कांग्रेस नेता अरुण शर्मा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का करीबी है.

उन्होंने आरोप लगाया कि तंवर और उसके पुत्रों को लोकसभा चुनावों के मतदान के दौरान भाजपा के पक्ष में काम करने पर रविवार दोपहर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मांग की कि मामले के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों के सातवें चरण में मतदान के लिए 8 राज्यों की 59  सीटों को शामिल किया गया. इसमें मध्य प्रदेश की 8 सीटों में से इंदौर संसदीय सीट भी शामिल है. जिस पर रविवार को मतदान किया हुआ. 2014 के लोकसभा चुनाव में सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को हराया था.

वहीं 2019 के आम चुनाव में इंदौर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में पंकज सांघवी (कांग्रेस), शंकर लालवानी (भारतीय जनता पार्टी), इंजीनियर दीपचंद अहिरवार(बहुजन समाज पार्टी), इफ्त‍िखार अहमद खान (माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी), कमलेश वैष्णव (हिंदुस्तान निर्माण दल), धीरज दुबे पत्रकार (सपाक्स पार्टी), भावना किशोर सांगेलिया (जनता कांग्रेस) और राजेन्द्र अग्रवाल (सोशलिस्ट पार्टी) हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में इमरान बख्श, परमानंद तोलानी, प्रकाश वर्मा, प्रवीण कुमार अजमेरा, महेंद्र तिकलिया, हाजी मुश्ताक अंसारी, रंजीत गोहर, रमेश पाटिल, राजकरण यादव, शैलेंद्र शर्मा, सुरेंद्र और डॉ. संदीप वसंतराव कड़वे शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here