Home स्पोर्ट्स महान तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ…

महान तेज गेंदबाज जैफ थॉमसन ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ…

11
0
SHARE

अपनी गेंदों की तेजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जैफ थॉमसन का मानना है कि वर्ल्‍डकप में जसप्रीत बुमराह पर हर किसी की निगाहों के केंद्र होगी. गौरतलब है कि भारतीय टीम गेंदबाज बुमराह की तरह थॉमसन का गेंदबाजी एक्‍शन भी अलग तरह का था. महान डेनिस लिली के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी की कामयाब जोड़ी बनाने वाले थॉमसन ने कहा कि बुमराह में अपनी तेजी से विपक्षी टीम को तहस-नहस करने की क्षमता है. थॉमसन ने कहा कि वर्ल्‍डकप-2019 में बुमराह के अलावा दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा पर भी क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें रहेंगी.

जसप्रीत बुमराह इस समय भारतीय टीम के स्‍ट्राइक बॉलर बन चुके हैं. स्‍लोअर और यॉर्कर फेंकने में उन्‍हें महारत हासिल है. अपनी गेंदों को गति देने में भी वे सफल रहते हैं. हाल ही में संपन्‍न हुए आईपीएल-2019 में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में बुमराह की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा. आईपीएल के बाद मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह को वर्तमान समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना. 70 के दशक में ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रहे थॉमसन ने बुमराह की तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मैल्‍कम मार्शल के साथ दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे थॉमसन ने कहा, ‘बुमराह वास्तव में अच्छा गेंदबाज है. वह ऐसा गेंदबाज है जो जितनी अधिक गेंदबाजी करता है उतना ही बेहतर परिणाम हासिल करता है.’

उन्होंने कहा, ‘‘बुमराह के पास विरोधी टीम को तहस नहस करने के लिये पर्याप्त तेजी है. वह अपनी गति में बदलाव करता है और उसकी गेंदों को समझना मुश्किल है. मैंने नहीं देखा कि बल्लेबाज उसकी गेंदों को अच्छी तरह से समझ रहे हों.उसका एक्शन हटकर है और इससे अंतर पैदा होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here