Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में रिकॉर्ड गर्मी के बाद अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी…

हिमाचल में रिकॉर्ड गर्मी के बाद अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी…

18
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को रिकॉर्ड गर्मी पड़ने के बाद बुधवार को अंधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी हुई है। मंगलवार को गर्मी ने प्रदेशवासियों के खूब पसीने छुड़ाए। ऊना में अधिकतम तापमान 41 तो शिमला में 27.5 डिग्री दर्ज हुआ।मंगलवार को शिमला में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। बुधवार से मौसम के तेवर बदलने का पूर्वानुमान है। 22 और 23 मई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

इस दौरान सूबे के मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। 24 मई तक मौसम खराब बने रहने के आसार हैं।

25 मई से मौसम साफ होगा जिससे अधिकतम तापमान में और अधिक बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है। येलो अलर्ट के दौरान बहुत अधिक नुकसान होने की संभावना कम रहती है। येलो अलर्ट से मौसम विज्ञान केंद्र ने सरकार को सतर्क रहने की अपील की है। उधर, मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा।अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। मंगलवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 38.5, सुंदरनगर में 36.6, हमीरपुर में 36.2, कांगड़ा में 35.6, नाहन में 35.4, भुंतर में 35.0, चंबा में 34.4, सोलन में 32.2, धर्मशाला में 28.8, कल्पा में 22.4, डलहौजी में 21.2 और केलांग में 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

सोमवार रात के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। सोमवार रात नाहन में न्यूनतम तापमान 20.1, बिलासपुर में 19.2, हमीरपुर में 18.6, ऊना में 18.3, शिमला में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी न्यूनतम तापमान कम चल रहा है। सोमवार रात मनाली में न्यूनतम तापमान 7.6, कल्पा में 5.9 और केलांग में 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here