Home स्पोर्ट्स विश्वकप के लिए इंग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया…

विश्वकप के लिए इंग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया…

41
0
SHARE

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम आज इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है. इस दौरान मंगलवार को टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम के कोच रवि शास्त्री के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कोहली ने कहा कि किसी टीम को झेलने से बड़ा ये है कि वहां आप दबाव को कैसे झेलते हैं.

कोहली ने टीम रवानगी से पूर्व कहा, ‘निजी तौर पर यह बेहद चुनौतीपूर्ण वर्ल्ड कप होगा जिसका मैं हिस्सा बनूंगा क्योंकि टीमें बेहद मजबूत हैं और प्रारूप भी अलग है. अगर आप अफगानिस्तान की 2015 की टीम और अब की टीम को देखोगे तो वह पूरी तरह से बदली हुई टीम है. ‘ उन्होंने कहा, ‘कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है. यह बात हमारे दिमाग में है. हमारा ध्यान अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने पर होगा. आपको हर मैच में अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि यहां ग्रुप चरण जैसी स्थिति नहीं है.’कोहली ने कहा, ‘प्रत्येक टीम से एक बार खेलना सभी टीमों के लिए बहुत अच्छा है. यह अलग तरह की चुनौती होगी और हर टीम को तेजी से सामंजस्य बिठाना होगा.’

इससे पहले शास्त्री और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए. इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम 25 मई को न्यूजीलैंड और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा.‘धोनी कभी भी गेम को बदल सकते हैं. रनिंग, विकेटकीपिंग और दबाव को झेलने की काबिलियत उन्हें अलग बनाती है. उनकी इस वर्ल्ड कप में बड़ी भूमिका है. इस फॉर्मेट में उनसे बेहतर कोई नहीं है. खासकर उन छोटे-छोटे मौकों पर जो खेल को बदल सकते हैं. वे इस वर्ल्ड कप में एक बड़े खिलाड़ी साबित होंगे. दूसरी ओर, धवन ने आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन किया है. उनका फुटवर्क काम कर रहा है. हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते. पहले ही गेंद से अटैकिंग क्रिकेट खेलनी होगी.’

बीसीसीआई ने 17 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इसके बाद कई अन्य देशों ने भी टीम का ऐलान किया. इनमें पाकिस्तान, इंग्लैंड सहित कई टीमों ने बाद में बदलाव भी किए. हालांकि, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. केदार जाधव आईपीएल में चोटिल हो गए थे. अब वे भी फिट हैं.विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम विश्व कप में 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच के सवाल पर कोहली ने कहा कि हम अपनी क्षमता के हिसाब से खेलेंगे. सामने कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता. भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप खिताब जीता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here