Home फिल्म जगत करीना कपूर खुद बनाती हैं तैमूर का स्पेशल डाइट प्लान…

करीना कपूर खुद बनाती हैं तैमूर का स्पेशल डाइट प्लान…

32
0
SHARE

करीना कपूर खान अपने खान-पान पर बहुत ध्यान देती हैं. वो फिटनेस फ्रीक हैं. साथ ही वो अपने बेटे तैमूर अली खान का भी बहुत ध्यान रखती है. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो केवल तैमूर को घर का खाना खिलाती हैं, बाहर का नहीं.

एक्ट्रेस ने कहा, “मैं हाइपर पैरानॉयड हूं. तैमूर बर्थडे की पार्टियों में जाता है तो उसे वहां खाने की परमिशन नहीं है. लेकिन यह भी गलत है, लेकिन हां, उसे कभी-कभी चिप्स खाने की परमिशन है. तैमूर की डाइट में ज्यादातर घर पर पकाई जाने वाली हेल्दी फूड होती है, जैसे खिचड़ी, इडली और डोसा. मैं तैमूर का डाइट प्लान भी बनाती हूं, जो कि हर महीने बदलता है.”

“हर महीने मैं तैमूर की पसंद के अनुसार डाइट में बदलाव करती हूं, महीने में जो भी फल और सब्जियां उसे खाना चाहिए वो सब होती हैं. वो ये एन्जॉय भी करता है.  आज, दोपहर के भोजन के लिए साग (पालक) था और वो पूरी कटोरी खा गया. नॉर्मली वो इसे पसंद नहीं करता लेकिन शुरुआत में मुझे उसे ये जबरदस्ती खिलाना पड़ा. इसलिए अब उसे इसकी आदत हो गई है.”

वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि करीना कपूर फिल्म गुड न्यूज में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी अहम रोल में हैं. लंबे समय बाद दोनों साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इस फिल्म में तैमूर अली खान के होने की भी खबरें हैं. हालांकि, ऑफिशियली इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here