Home राष्ट्रीय लोकसभा चुनाव: में वीवीपैट से वोटों का मिलान किया जाएगा परिणाम शाम...

लोकसभा चुनाव: में वीवीपैट से वोटों का मिलान किया जाएगा परिणाम शाम तक आएंगे…

11
0
SHARE

लोकसभा चुनाव 2019 की वोटों की गिनती में अब तक मिल रहे रुझानों में एनडीए लगभग 2014 के प्रदर्शन के करीब पहुंच रही है. बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. माना जा रहा है कि बीजेपी कम से कम 200 सीटें जीतने में कामयाब हो जाएगी. लोकसभा चुनाव के तहत देश भर में 542 संसदीय सीटों के लिए डाले गए मतों की गिनती जारी है. पहली बार ईवीएम गणना के साथ मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट पर्चियों (वीवीपैट) का मिलान किए जाने के कारण, देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है.

इस बार 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. भारतीय संसदीय चुनाव में यह सबसे अधिक मतदान है. लोकसभा चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के परिणामों का मिलान पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों से किया जाएगा. यह मिलान प्रति विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों में होगा. प्रक्रिया के मुताबिक, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं (सर्विस वोटर) की संख्या करीब 18 लाख है

इनमें सशस्त्र बल, केन्द्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के जवान शामिल हैं जो अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर तैनात हैं. विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्थ राजनयिक और कर्मचारी भी सेवा मतदाता हैं. इन 18 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 16.49 लाख ने 17 मई को अपने अपने रिटर्निंग अधिकारियों को डाक मतपत्र भेज दिए थे.

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी आगे

– उत्तर प्रदेश की बंदायू सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे, सपा के धर्मेन्द्र यादव पीछे

तमिलनाडु में डीएमके को भारी बढ़त, कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू

सहारनपुर लोकसभा सीट से गठबंधन के उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान आगे चल रहे हैं.

– पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 24 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 17 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.

– बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करीब दो बजे बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे और पीएम मोदी करीब पांच बजे पहुंचेंगे.

-केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस अध्यक्ष शशि थरूर 13 हजार वोटों से आगे पीएम मोदी की मां ने देश को दिया धन्यवाद

बागपत से राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी 2358 वोट से पीछे चल रहे हैं
– नबरंगपुर में बीजद के रमेश माझी भाजपा के बलभद्र माझी से 114 और संबलपुर में बीजद उम्मीदवार नलिनी कांता प्रधान भाजपा उम्मीदवार नीतेश गंग देव से 677 मतों से आगे हैं.

कोरापुट में बीजद उम्मीदवार कौशल्या हिकाका कांग्रेस उम्मीदवार सप्तगिरि शंकर उलाका से 226 मतों से आगे

-क्योंझर में बीजद उम्मीदवार चांदरानी मुर्मू भाजपा उम्मीदवार अनंत नायक से 329 मतों से आगे

-कंधमाल में बीजद उम्मीदवार अच्युतानंद सामंत भाजपा के खराबेला स्वेन से 756 मतों से आगे

कालाहांडी में भाजपा के बसंत कुमार पांडा बीजद के पुष्पेंद्र सिंह देव से 195 वोटों से आगे

जाजपुर में बीजद उम्मीदवार शर्मिष्ठा सेठी भाजपा उम्मीदवार अमिय कांत मलिक से 513 मतों से आगे

-ढेंकनाल में बीजद उम्मीदवार महेश साहू भाजपा उम्मीदवार रुद्र नारायण पाणि से 1,349 मतों से आगे.

– बालंगीर लोकसभा सीट से भाजपा की संगीता कुमारी सिंह देव बीजद उम्मीदवार नारायण सिंह देव से 727 मतों से आगे हैं.

– बारगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीजद उम्मीदवार प्रसन्ना आचार्य भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश पुजारी से 358 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.

-हरियाणा के रोहतक सीट से रोहतक से कांग्रेस के दिपेन्द्र हुड्डा आगे
-हरियाणा की हिसार से बीजेपी आगे
-उत्तर गोवा से बीजेपी और दक्षिण गोवा से कांग्रेस आगे चल रहे हैं.
-गुजरात में सभी 26 सीटों में 25 बीजेपी आगे चल रही है.
-झारखंड की दुमका सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) उम्‍मीदवार शिबू सोरेन आगे.
-चतरा से बीजेपी के सुनील कुमार सिंह आगे.
-राजमहल से बीजेपी के हेमलाल मुर्मू आगे.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी बहावलपुर में मामूली बढ़त बनाए हुए हैं.

-तृणमूल के बिनय चंद्र बर्मन जलपाईगुड़ी में और बंगाली फिल्म स्टार देव घाटल में बढ़त बनाए हुए हैं.

– मथुरापुर लोकसभा सीट से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी आगे चल रही है.

लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर, सेंसेक्स 40 हजार से पार, एनडीए 328 सीटों पर आगे
-दक्षिण दिल्ली से आप के राघव चड्ढा 30755 वोटों से पीछे चल रहे है
– पूर्वी दिल्ली से आप की आतिशी लगातार तीसरे नंबर पर चल रही है
-उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के हंस राज हंस 46,379 वोट से आगे
-उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी करीब 30000 वोटों से आगे चल रहे हैं

असम में बीजेपी 9 सीटों पर आगे, कांग्रेस सिर्फ 3 सीटों पर आगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी 7 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे.

-कर्नाटक में बीजेपी 23 सीटों पर आगे, उत्तर प्रदेश में 53 सीटों पर आगे

– पश्चिम बंगाल में बीजेपी 15 सीटों पर आगे, मध्य प्रदश में बीजेपी-21 सीटों पर आगे, दिल्ली में सभी सातों पर बीजेपी आगे

-सीएम कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस प्रत्‍याशी नकुल नाथ भी छिंदवाड़ा सीट से पिछड़ने के बाद आगे हो गए हैं.

– जबलपुर सीट पर अब कांग्रेस के विवेक तन्‍खा ने बढ़त हासिल कर ली है. इस सीट से बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष राकेश सिंह पिछड़ गए हैं.

– नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (BJD) ने अब 16 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी 5 सीट पर आगे चल रही है.

– सनी देयोल को अब तक 27453 और कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 16951 मत मिले हैं.

– तमिलनाडु में कांग्रेस उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम शिवगंगा सीट से आगे

दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है

-हरियाणा में बीजेपी सभी 10 सीटों पर आगे चल रही है.

– बिहार में 36, यूपी में 65, राजस्थान में 18, महाराष्ट्र  में बीजेपी+ शिवसेना-40, झारखंड में बीजेपी+10, गुजरात में बीजेपी 24 सीटों पर आगे

-पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट संबित पात्रा पीछे चल रहे हैं.

-पलामू से बीजेपी के विष्‍णु दायाल राम आगे.

-गोड्डा से बीजेपी के निशिकांत दुबे आगे.

-जमशेदपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार बिद्युत बरन महतो आगे.

-कोडरमा से बीजेपी की अन्‍नपूर्णा देवी आगे

– पश्चिम बंगाल : टीएमसी के प्रत्याशी डायमंड हार्बर सीट से आगे चल रहे हैं.

बिहार : पाटिलपुत्र सीट से राजद उम्‍मीदवार मीसा भारती ने बीजेपी उम्‍मीदवार रामकृपाल यादव को पीछे छोड़ा.

-त्रिपुरा पश्चिम से बीजेपी की प्रतिमा भौमिक और पूर्व से भी बीजेपी की रेबती त्रिपुरा आगे चल रही हैं.

-अरुणाचल प्रदेश में दोनों सीटों पर आगे.

-बाहरी मणिपुर में बीजेपी और भीतरी मणिपुर से कांग्रेस आगे

-छिंदवाडा सीट से सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ एक हजार वोट से पीछे चल रहे हैं.

-भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा ने इस समय अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पर तीन हजार वोट की  बढ़त बना ली है.

– जोधपुर सीट से सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पीछे चल रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत बढ़त बनाए हुए हैं.

– दक्षिण गोवा से बीजेपी उम्मीदवार एडवोकेट एन. सवाईकर आगे चल रहे हैं.

– उत्तर गोवा में बीजेपी उम्मीदवार श्रीपद येस्सो नाइक आगे चल रहे हैं.

– बिहार की पटना साहिब सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को पीछे छोड़ा
– ओडिशा :  शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 12 सीटों पर बढ़त बना ली है और अभी नवीन पटनायक की पार्टी 8 सीटों पर आगे है.

पहले राउंड में वाराणसी से पीएम मोदी 11 हजार वोटों से आगे

– उत्तर प्रदेश की सीटों का हाल

  • रामपुर से निर्दलीय उम्मीदवार हनीफ खान आगे
  • बांसगांव से भाजपा उम्मीदवार कमलेश पासवान आगे
  • डुमरियागंज से भाजपा उम्मीदवार जगदम्बिका पाल आगे.
  • मिर्जापुर से कांग्रेस ललितेशपति त्रिपाठी आग
  • कौशाम्बी से सपा उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज आगे
  • अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिर आग
  • फतेहपुर से भाजपा की निरंजन ज्योति आग
  • बांदा से भाजपा के आरके सिंह पटेल आगे

– उत्तर प्रदेश सीटों का हाल

  • हमीरपुर से भाजपा कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल आगे
  • जालौन से भाजपा उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह वर्मा आगे
  • फर्रुखाबाद से बसपा के मनोज अग्रवाल आगे हैं.
  • फिरोजाबाद से पीएसपीएल के शिवपाल सिंह यादव आगे
  • फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के राजबब्बर आगे हो गए हैं.
  • अलीगढ़ से भाजपा के सतीश कुमार गौतम आगे
  • गौतमबुद्ध नगर से भाजपा के महेश शर्मा आगे
  • खीरी से भाजपा के अजय कुमार आगे
  • धौरहरा से भाजपा की रेखा वर्मा आगे
  • बहराइच से भाजपा की अक्षयबर लाल आगे
  • चंदौली से भाजपा के महेंद्र नाथ पांडे आगे

– बिहार की बेगूसराय सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं. जहानाबाद सीट से राष्‍ट्रीय जनता दल के उम्‍मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं.

– झारखंड की हजारीबाग से बीजेपी के जयंत सिन्‍हा आगे चल रहे हैं.

– महाराष्ट्र

  • बारामती से एनसीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले,
  • शिरूर से डॉ. अमोल रामसिंह,
  • मढ़ा से संजयमामा शिंदे,
  • कोल्हापुर से धनंजय महाडिक आगे चल रह हैं.
  • सोलापुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे आगे चल रहे हैं.

– उत्तराखंड :

  • टिहरी गढ़वाल सीट से बसपा उम्मीदवार सत्यपाल आगे
  • हरिद्वार सीट से भाजपा के रमेश पोखरियाल निशंक आगे
  • अल्मोड़ा से भाजपा के अजय टमटा आगे
  • नैनीताल-उधमसिंह नगर से भाजपा के अजय भट्ट आगे

– गुजरात :  सुरेंद्रनगर से कांग्रेस उम्मीदवार कोली पटेल ने बीजेपी उम्मीदवार मुंजापारा को किया पीछे और अमरेली से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी आगे चल रहे है.
– उत्तर प्रदेश की सीटों का हाल

  • अमेठी सीट से स्मृति आगे राहुल गांधी पीछे
  •  मैनपुरी से मुलायम सिंह आगे
  • आगरा से बसपा उम्मीदवार मनोज कुमार सोनी आगे
  • मथुरा से हेमा मालिनी आगे
  • फतेहपुर सीकरी से भाजपा के राजकुमार चाहर आगे चल रहे हैं.
  • सहारनपुर से भाजपा के राघव लखनपाल आगे
  • बिजनौर से भाजपा की राजा भारतेंद्र सिंह आगे
  • आंवला से भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप आगे

– बिहार 

  • गया से जेडीयू के विजय कुमार आगे चल रहे हैं.
  •  वाल्‍मीकि नगर से जेडीयू उम्‍मीदवार वैद्यनाथ प्रसाद महतो आगे.
  • अमेठी से स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आगे

– गुजरात की सीटों का हाल
शुरुआती रुझानों में कच्छ, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, भावनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, गांधीनगर, मेहसाणा, साबरकांठा, पंचमहल, अहमदाबाद पूर्व, वडोदरा, दाहोद, भरूच, बारडोली, सूरत, वलसाड, नवसारी में बीजेपी आगे चल रही है. पाटन से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश ठाकोर और आणंद से कांग्रेस प्रत्याशी भरतभाई एम सोलांकी आगे चल रहे हैं.

– एनडीए- 160 और यूपीए-60 सीटों पर आगे

– बिहार की सुपौल सीट से जेडीयू के दिलेश्‍वर कामैत आगे.

उत्तर प्रदेश की सीटें
– मेरठ से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र अग्रवाल आगे हैं
– मुरादाबाद से भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार आगे
– बागपत से भाजपा उम्मीदवार सत्यपाल सिंह आगे
– अमेठी लोकसभा सीटे से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे चल रहे हैं.
– लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं.
– अकबरपुर से भाजपा के देवेंद्र सिंह भोले आगे चल रहे हैं.
– प्रतापगढ़ से भाजपा के संगम लाल गुप्ता आगे चल रहे हैं.

– एनडीए-145 और यूपीए-566 सीटों पर आगे

– प्रज्ञा ठाकुर भोपाल सीट से आगे

– गुजरात में बीजेपी 19 सीटों पर आगे

हरियाणा में बीजेपी-1 और उत्तर प्रदेश में बीजेपी-6 सीटों पर आगे

– अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे

– छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कांकेर और बस्तर में कांग्रेस प्रत्याशी

– एनडीए 25 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे

 – एनडीए-20 और यूपीए 7 सीटों पर आगे

– एनडीए-13, यूपीए-4 सीटों पर आगे

– शुरुआती रुझान में बीजेपी-4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे

-पीएम मोदी की अगवानी के  लिए 20000 बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुख्यालय पहुंचने का दिया गया निर्देश

– उत्तराखंड में वोटों की गिनती 8 बजे शुरू होगी असम के गुवाहाटी में मतगणना स्थल के बाहर की तस्वीर

केरल के वायनाड से तस्वीरें, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं  केरल में तिरुवनंतपुरम से बीजेपी प्रत्याशी कुमन्नम राजशेखरन ने कहा, ‘राज्‍य के विकास और यहां के लोगों के कल्‍याण के लिए मुझे लगता है कि केरल को दिल्‍ली में एनडीए सरकार के साथ जाना चाहिए. केरल में तिरुवनंतपुरम से बीजेपी प्रत्याशी कुमन्नम राजशेखरन ने अय्यागुरु आश्रम थायकौड में पूजा अर्चना की. राजशेखरन का मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रत्याशी सी दिवाकरन से है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी

देश भर में 542 संसदीय सीटों के लिए डाले गए मतों की गिनती बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी. वीवीपैट से मिलान के कारण नतीजे आने में देर हो सकती है.

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हाथों से डाक मतपत्रों को गिनने में कम से कम कुछ घंटे का समय लगेगा. पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों को अंत में गिना जाएगा. कुल 543 लोकसभा सीटों में से 542 पर चुनाव हुए हैं. वेल्लोर लोकसभा सीट पर धन बल का अत्यधिक उपयोग किए जाने के आधार पर चुनाव आयोग ने चुनाव रद्द कर दिया था. इस सीट पर चुनाव के लिए नई तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. चुनाव लड़ने वाले प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हैं.

इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराए गए हैं.  17वीं लोकसभा के लिए हुए मतदान के पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था, दूसरे चरण (18 अप्रैल) और तीसरे चरण के मतदान (23 अप्रैल) में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं चौथे चरण (29 अप्रैल) में 64 प्रतिशत और 6 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद 12 मई को हुए छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया वहीं 7वें आखिरी चरण में 63.98 फीसदी मतदान हुआ है. वर्ष 2014 में, नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली BJP ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी. बहुमत के आंकड़े 272 को BJP ने आसानी से पार कर लिया था. BJP उस वक्त पिछले तीन दशक में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 336 सीटें जीती थीं. दो बार UPA सरकार का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस सिर्फ 44 सीटें ही जीत पाई थी.

वहीं इस बार कुछ एग्जिट पोल फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहे थे. इस चुनाव में इस बार ईवीएम भी एक बड़ा ंमुद्दा है.उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर ईवीएम को संदिग्ध तरीके से इधर-उधर ले जाने के शक में कई जगहों पर हंगामा हो चुका है. संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बीच राजनीतिक दलों ने मंगलवार को अपने अपने कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने हालांकि ऐसी आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि जिन लोगों को इस संबंध में आपत्तियां थीं, उन्हें संबद्ध जिला प्रशासन ने अपनी बात से संतुष्ट किया है.

प्रत्याशियों को अपने प्रतिनिधियों के जरिए स्ट्रांग रूम पर नजर रखने की अनुमति दी गयी है. सभी आशंकाएं निर्मूल हैं. राजनीतिक दलों ने हालांकि अपने नेताओं, प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे अतिरिक्त सतर्कता बरतें. सभी विपक्षी दलों ने अपनी जिला एवं नगर इकाइयों को निर्देश जारी करके कार्यकर्ताओं से मतगणना के लिए तैयार रहने को कहा है. मतगणना के दौरान अनियमितता की आशंका के चलते विपक्षी दलों के आलाकमान ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बनाये रखने में किसी तरह की ढिलाई ना बरतें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here