Home मध्य प्रदेश लालवानी की रिकार्ड जीत के बाद राजबाड़ा में BJP का हुजूम डीजे...

लालवानी की रिकार्ड जीत के बाद राजबाड़ा में BJP का हुजूम डीजे की धुन पर जमकर झूमे…

26
0
SHARE

भाजपा का गढ़ कही जाने वाली इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा के शंकर लालवानी ने रिकार्ड जीत दर्ज की है। उन्होंने इंदौर से 8 बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन को मिले 466901 मतों के रिकार्ड को तोड़ते हुए कांग्रेस के पंकज संघवी को 547754 मतों से हराया  है। लालवानी की जीत के बाद राजबाड़ा पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। हजारों की संख्या में यहां पहुंचे भाजपाई डीजे की धुन पर जमकर थिरके।

गुरुवार को आए नतीजे में लालवानी को कुल 1068569 मिले जबकि संघवी को 520815 मत मिले। लालवानी की जीत के साथ ही इंदौर को 30 साल बाद पुरुष सांसद मिला। लालवानी मीडिया से मुखाबित हुए और इसे मोदी और पार्टी की जीत बताते हुए इतना प्यार देने के लिए जनता का आभार माना

राजबाड़ा पर जश्न के पहले 8 बार की सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन नेहरू स्टेडियम पहुंचीं और शंकर लालवानी को जीत का प्रमाण पत्र दिलवाया। इस दौरान महापौर मालिनी गौड, विधायक रमेश मेंदोला और अन्य विधायक नेता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here