Home राष्ट्रीय मां हीराबेन से मुलाकात करने गुजरात जाएंगे पीएम मोदी….

मां हीराबेन से मुलाकात करने गुजरात जाएंगे पीएम मोदी….

29
0
SHARE

लोकसभा चुनावों में मिली शानदार सफलता के बाद बीजेपी में उत्साह है. इस मौके पर पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करने जा रहे हैं. पीएम ने ट्वीट करके बताया, ‘कल शाम को मां का आशीर्वाद लेने के लिए गुजरात जाऊंगा. उसके बाद काशी के लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया, उसका धन्यवाद देने के लिए मैं वहां भी जाऊंगा.’ गौरतलब है कि पीएम ने काशी से करीब 4.8 लाख वोटों से जीत हासिल की है. पीएम मोदी का यह ट्वीट उस वक्त आया है जब कांग्रेस में हार का मंथन करने के लिए चर्चा हो रही है. 23 मई को जब चुनाव नतीजे घोषित हुए थे तब पीएम ने ट्वीट किया था, ‘काशी के लोग अद्भुत हैं, जब मैं नामांकन करने के लिए काशी गया था तो उन्होंने विश्वास से कहा था कि वह मेरे बिना पूरे कैंपेन को व्यवस्थित करेंगे और उन्होंने केवल मेरे एक बार आने के बाद भी ऐसा किया. मैं काशी के लोगों को नमन करता हूं. मैं उनकी सेवा के लिए तत्पर हूं.’

लोकसभा चुनावों में एनडीए ने 350 से ज्यादा सीटें पाई हैं. पीएम मोदी हर बार खास मौकों पर अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करते हैं. 23 मई को अहमदाबाद में पोलिंग बूथ पर जाने से पहले पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ 20 मिनट बिताए थे. उनकी मां पंकज मोदी और उनके परिवार के साथ रहती हैं. पंकज मोदी, पीएम मोदी के भाई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here