Home फिल्म जगत सैफ अली खान की गोद में तैमूर, बीच सड़क पर करीना ने...

सैफ अली खान की गोद में तैमूर, बीच सड़क पर करीना ने दिया ऐसे केयरिंग रिएक्शन..

34
0
SHARE

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी को उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. दोनों ही कभी अपनी रोमांटिक कैमिस्ट्री तो कभी बेटे तैमूर को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से इस स्टार फैमिली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

इन तस्वीरों और वीडियो में दो चीजें बेहद खास हैं. पहला है सैफ अली खान का लेटेस्ट लुक. तस्वीरों में सैफ नए समर लुक में बेहद कूल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. करीना इस दौरान सैफ के नए लुक के साथ खूब पोज देती दिखाई दे रही थीं. इसके साथ ही दूसरी खास बात की बात करें तो वो हैं सैफ करीना के दो साल के तैमूर की शैतानी. सैफ करीना बेटे तैमूर के साथ शॉपिंग पर निकले थे. इस दौरान तैमूर को सैफ ने गोदी में उठाया हुआ था. पैपराजी और फैंस को चारों ओर देखकर तैमूर अक्सर ही उत्साहित दिखाई देते हैं. वहीं इस बार भी तैमूर खूब शैतानी के मूड में लग रहे थे

करीना सैफ और तैमूर के आगे चल रही थी. ऐसे में पापा की गोद में तैमूर जोर से मम्मी-मम्मी चिल्लाने लगे. तैमूर की ऐसी आवाज सुनकर करीना ने अचानक से पलट कर देखा और बेहद केयरिंग रिएक्शन दिया. इसके साथ ही आप वीडियो में देख सकते हैं कि तैमूर की ये शैतानी गाड़ी में बैठने तक यूं ही चलती रही.

तैमूर उस दौरान ब्लू टी शर्ट, रेड शॉर्ट्स, व्हाइट स्नीकर्स और सनग्लासेज लगाए सैफ की गोद में बेहद क्यूट लग रहे थे. वहीं करीना की बात करें तो वो और सैफ के साथ ब्लू जींस में ट्वीनिंग करती नजर आ रही थीं. सोशल मीडिया पर इस फैमिली फैम-जैम की तस्वीरों और वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर बहुत जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज़’ और इरफान खान के साथ ‘अंग्रेजी मीडियम’ में दिखाई देने वाली हैं. वहीं सैफ अली खान की मशहूर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here