Home क्लिक डिफरेंट अपने शिकार पर निकला था सांप लेकिन गिलहरी ने ही कर दिया...

अपने शिकार पर निकला था सांप लेकिन गिलहरी ने ही कर दिया ये हाल….

55
0
SHARE

गिलहरी और सांप की लड़ाई में जीत हमेशा तेज़-तर्रार सांप की ही होती है. ये भी कह सकते हैं कि कई बार ऐसी लड़ाई में सांप की ही जीत होती है और उसके सामने कई बार बड़े बड़े जानवर भी फेल हो जाते हैं. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आपका ये अनुमान गलत साबित हो सकता है. बता दें, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक गिलहरी सांप को खाते हुए नज़र आ रही है. ये सुनकर भी आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन ये वीडियो कुछ ऐसा ही कहता है. ये कोई छोटा-मोटा सांप नहीं बल्कि अच्छा-खासा लंबा सांप है.

इस तस्वीर में गिलहरी सांप को मुंह को टाइट से पकड़े हुए दिख रही है. इस फोटो को अभी तक 3 हज़ार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. इससे पहले एक और गिलहरी की वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें पेड़ में चढ़कर गिलहरी अंडा रोल खाती नजर आई. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here