Home Bhopal Special भोपाल जल अभावग्रस्त घोषित जरूरत पड़ी तो निजी जलस्रोतों का होगा अधिग्रहण…

भोपाल जल अभावग्रस्त घोषित जरूरत पड़ी तो निजी जलस्रोतों का होगा अधिग्रहण…

14
0
SHARE

दो साल से अल्प बारिश को देखते हुए इस बार भोपाल जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया गया है। कलेक्टर सुदाम पी खाडे ने शुक्रवार को निजी ट्यूबवेल, कुएं, बावड़ी, तालाब और अन्य निजी जलस्रोतों के अधिग्रहण के आदेश जारी कर दिए हैं। जिले में सभी एसडीएम को अधिकार दिए गए हैं कि उनके इलाके में पानी की किल्लत होने पर जलस्रोतों का अधिग्रहण कर सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि पीएचई ने जल संकट की रिपोर्ट पेश की थी। इसे देखते हुए मार्च में बोरिंग पर रोक लगा दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here