Home Una Special अध्यापिका ने छात्र को बुरी तरह पीटा…

अध्यापिका ने छात्र को बुरी तरह पीटा…

79
0
SHARE

ऊना। एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। डंडे से पीठ और बाजू पर पड़े निशान देख परिजन पुलिस चौकी पंडोगा पहुंच गए और टीचर के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के बाद महिला टीचर को चौकी तलब किया। यहां टीचर ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।

10 वर्षीय छात्र क्षेत्र के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। शनिवार को रोजाना की तरह वह स्कूल गया। यहां पर महिला टीचर को छात्र की लिखाई समझ न आने पर पिटाई कर दी। उसने घर जाकर पिटाई के निशान परिजनों को दिखाए। परिजन तुरंत पुलिस चौकी पहुंचे और महिला टीचर के खिलाफ शिकायत की। पूछताछ के दौरान महिला टीचर ने गलती स्वीकार की और छात्र के परिजनों से माफी भी मांगी। डीएसपी हरोली धनराज ने बताया कि छात्र के परिजनों ने शिकायत दी थी, जिसके बाद टीचर को बुलाया गया। गलती स्वीकार और माफी मांगने के बाद समझौता हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here