Home Bhopal Special भोपाल सहित MP में कई स्थानों पर लू के हालात..

भोपाल सहित MP में कई स्थानों पर लू के हालात..

37
0
SHARE

भोपाल। आग बरसाते सूरज और गर्म हवाओं के कारण आज मध्यप्रदेश के अनेक क्षेत्रों में पारा एक से डेढ़ डिग्री उछला और राजधानी भोपाल में भी फिर लू के हालात बन गए हैं। नौतपा के पहले ही दिन भोपाल में शनिवार के मुकाबले 1.3 डिग्री पारा चढ़ा और अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। रात का तापमान भी सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.6 रहा।

45 डिग्री के साथ खरगोन प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां लू का प्रभाव है। इसके साथ ही शाजापुर और मंडला में 44 डिग्री, नौगांव और खजुराहो में 43़ 8, श्योपुर और दमोह में 43.5, छिंदवाड़ा में 43.4, रीवा 43.2 और जबलपुर में 43 डिग्री अधिकतम तापमान अंकित हुआ। इन जिलों में लू के हालात है।

स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के आसपास कोई सिस्टम नहीं बना हुआ है। दो दिन तक तो तापमान बढ़ोतरी होने की संभावना है। प्रदेश में अगले चौबीस घंटों में खरगोन, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, रतलाम, बुरहानपुर और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं लू चल सकती है। भोपाल में शाम के समय आंशिक बादल हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here