Home Bhopal Special जोंटी रोड्स ने भोपाल में कहा- सबसे संतुलित टीम भारत की, वर्ल्ड...

जोंटी रोड्स ने भोपाल में कहा- सबसे संतुलित टीम भारत की, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलेगी..

18
0
SHARE

भोपाल. आईपीएल के कारण टीम इंडिया की फील्डिंग पहले ही तुलना में काफी बेहतर हो गई है। भारतीय टीम की फील्डिंग का स्तर बहुत अच्छा हो गया है। यह बात कही दुनिया के बेस्ट फील्डर रहे जोंटी रोड्स ने। सोमवार को वह भोपाल में पत्रकारों से बात कर रहे थे

उन्होंने वर्ल्ड कप के बारे में कहा, “भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। इन चारों टीमों में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। उसकी बैटिंग और बॉलिंग काफी मजबूत है। उसके पास नौ नंबर तक के ऑलराउंडर हैं। हालांकि उसे घरेलू दर्शकों का दबाव भी झेलना होगा। वहीं, सबसे संतुलित टीम भारत की है। उसके पास बेस्ट बल्लेबाज, अच्छे ऑलराउंडर और शानदार फिनिशर हैं। कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, बुमराह के होने से गेंदबाजी में भी वैरायटी है।’

रोड्स ने अच्छी फील्डिंग के बारे में कहा, “मैदान पर हर फील्डर को यह सोचना होगा कि हर बॉल आपकी तरफ आ रही है। मैं हमेशा ऐसा सोचता था इसलिए अच्छी फील्डिंग कर पाता था।’ उन्होंने कहा, “350+ स्कोर आसानी से चेज हो रहे हैं। वनडे में भी दोहरे शतक लग रहे हैं। यह वर्ल्ड कप भी हाई स्कोरिंग रहेगा। इस बार द. अफ्रीका को एबी डिविलियर्स की कमी खलेगी। उनकी कमी को पूरा करना नामुमकिन है। वे बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार फील्डर भी थे। अगर वे अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके तो उसकी कमी फील्डिंग करके पूरी कर देते थे। वे 15-20 रन तो बचा ही लेते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here