Home राष्ट्रीय सरायकेला में नक्सली हमला IED ब्लास्ट में CRPF के 8 जवान समेत...

सरायकेला में नक्सली हमला IED ब्लास्ट में CRPF के 8 जवान समेत 11 घायल…

29
0
SHARE

झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फोट कर दिया जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, सुरक्षाकर्मी लंबी दूरी की गश्त (एलआरपी) पर थे जब उनका वाहन आईईडी की चपेट में आ गया. विस्फोट के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की.

विस्फोट में कोबरा के आठ जवान और जिला पुलिस के तीन कर्मी घायल हो गए. यह घटना सरायकेला जिला के कुचाई में जंगलों में हुई. घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए विमान द्वारा रांची भेजा गया है.

अधिकारी ने कहा कि सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई कोबरा और राज्य पुलिस का संयुक्त दल जिले में कुचाई इलाके के जंगलों में एक अभियान चला रहा था तभी तड़के करीब पांच बजे यह विस्फोट हुआ. अधिकारियों ने बताया कि ऐसा संदेह है कि आईईडी को कच्ची सड़क के नीचे दबा कर रखा गया था. उन्होंने बताया कि संयुक्त दल का नेतृत्व कोबरा की 209वीं बटालियन कर रही थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here